गुरुवार, 1 दिसंबर 2011

nvesh


निवेश 
विदेशी निवेश 
के खिलाफ है शोर 
हंगामा है  चारो ओर
जनता बहा रही है लोर
पर सरकार है कितनी कठोर 
बर्वादी के कगार
पर पहुँच जायगा लाखों परिवार   

anna



अन्ना
विदेशों में जमा है पैसा 
स्कूटर पर जहाँ चलता भैसा 
ऑफिस के बाबु हैं बेकाबू 
लेन देंन बिना चलता नहीं काम 
जहाँ नेता सब हैं बदनाम 
इसलिए अन्ना बन गए गाँधी 
ला दिए देश में आंधी 

sansad

संसद
संसद में सांसद  
ठप्प कराने का लेते है पैसा 
वर्ताव करते है जानवरों जैसा 
कोई बाघ, कोई विलाढ़, कोई सियार
देश का होगा ही बंटाधार
हो जाओ सभी यहाँ होशियार