आम आदमी पार्टी
वेबसाइट मेनेजर ई0 अंजनी कुमार शर्मा (भागलपुर )
सियारामनगर, भीखनपुर,
भागलपुर-812001
मोबाईल-07870825272
न भाजपा न कॉंग्रेस, आप से बदलेगा देश
4 दिसम्बर को दिल्ली में बिधान सभा का चुनाव है जिसमे आप भी मैदान में है। जहाँ कांग्रेस दागियो और भ्रष्टाचारियो की पार्टी बनकर रह गई है वही भाजपा भी कम नहीं है। इनकी आड़ में नेता और साधू संत भी दुष्कर्म करने से बाज नहीं आते है। अपने अरबों खरबों की संपत्ती बना लिए है और काले धन की बात करते है। क्षेत्रीय पार्टियाँ भी लूटो और लुटाओ के सिद्धांत पर काम करती है। सोच यही है उनका कि, 'चलो जिसको समर्थन दे रहे है उनके पास बहुत हथियार रहता है बचाने के लिए।'
मेरा इशारा सी0 बी0 आई0 से है।आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती है तो सत्ता में आने के बाद क्या इसी ख्याल से काम नहीं करेगी क्या ? इसका चुनाव चिन्ह भी झाड़ू है जो घर घर की निशानी है। झाड़ू नहीं चलेगी तो क्या घर द्वार साफ होगा ? अतः दिल्ली में भी झाड़ू का चलना अति आवश्यक है तभी कूड़ा कचड़ा साफ होगा और स्वच्छ शासन होगा। मेरा अपील है की आप को खुल कर समर्थन दें ।
ई० अंजनी कुमार शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें