आपका ही आप है
आप पार्टी न पाप है
न किसी का बाप है
नेक क्रिया कलाप है
किसी के
लिए न तो विलाप है
और पार्टियों जैसा
न तो यह अभिशाप है
घोटालेबाजों के
तिजोरियों का नाप है
रखता लम्बा धाप है
शुद्ध सच्चा आलाप है
न तो
गीदड़ जैसा पदचाप है
इसके अंदर ताप है
बोलता नहीं अनाप शनाप है
इसके आने से
दिल्ली में फैला उत्ताप है
आपका ही आप है
ई0 अंजनी कुमार शर्मा
(वेबसाइट मेनेजर आप भागलपुर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें