शनिवार, 2 मार्च 2013

s.p.singh---------

ये हैं एस पी सिंह ओबेराय  जो दुबई में एपेक्स ग्रुप ऒफ़ कंम्पनीज के चेयरमैन हैं। इनको अच्छे काम  के लिए इन्हें लोग मसीहा कहते है। सन 2010 में दुबई के अदालत ने सत्रह भरतीयों को एक पाकिस्तानी नागरिक मिस्त्री खान की हत्या का दोषी पाते हुए मौत की सजा सुनाई थी। यह खबर जब एस  पी सिंह को लगा तो बचाने  के लिए 'ब्लड मनी ' के रूप में दस लाख डॉलर (करीब  5.3 करोड़ )मिस्त्री खान के परिवार को दिए और सबको बचा लिया। इस प्रकार उन्होंने 54 लोगों को मौत की सजा से अभी तक बचाया है। 57 वर्षीय सिंह पंजाब के नंगल में पैदा हुए थे।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें