मंगलवार, 11 दिसंबर 2012

pandit ravishankar-------------

पंडित रविशंकर का आज सुबह 92 साल की उम्र में 6 बजे, सांस की बीमारी से अमेरिका के सेन डिआगो में निधन हो गया l उनका जन्म 7 अप्रैल 1920 को हुआ था l उन्होंने कई नए राग दिए, शास्त्रीय संगीत को नई पहचान दी l 1994 में उनको भारतरत्न का सम्मान मिला था l उनके संगीत की गूँज सदैव गूंजती रहेगी l मेरी ओर से उनको श्रधांजलि l    
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें