जयपुर में कांग्रेस का चिंतन शुरू है। सवाल उठता है इसमें महगाई पर कोई चर्चा नहीं हो रही है तो किस बात का चिंतन । कांग्रेस का जनाधार आखिर घटा है तो किन कारणों से, तो फिर चिंतन किस पर और चिंता किस की। भ्रष्टाचार बेकाबू है वहीँ महिलाओं पर अत्याचार बड़ा है। कन्या भ्रूण हत्या , महिलाओं और बच्चों की खरीद फरोख्त और बेख़ौफ़ हिंसा बिचलित करने वाले है।दिल्ली गेंग रैप की घटना के बाद हुए आन्दोलन ने सरकार को हिलाकर रख दिया। बढ़ते अपराधों की तोहमत किसके सर पर है ? सिर्फ पार्टी हित की बातें करने से लोग समझ जायेंगे देश हित में चिंतन हो रहा है।देशवासियों को मुर्ख बनाने की बातें अब हर पार्टी छोड़ दे तो उसकी भलाई होगी अन्यथा चिंतन से क्या भला होगा लोगों का ? ई0अ0कु0शर्मा(वेबसाईट मेनेजर,आम आदमी पार्टी भागलपुर )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें