राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला समिति भागलपुर कार्यालय परिसर
जेल रोड, तिलकामांझी भागलपुर में जिला संजोजक सतीश चन्द्र सिन्हा ने ध्वज फहराया। इस अवसर
पर श्री सिन्हा ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता का बोध जब गाँव-गाँव , घर-घर तक पहुंचे तथा उनके हक़
को छीनने तथा देश को लूटने वाले तथा कथित नेताओं के षड़यंत्र से देश को मुक्ति मिले तब ही हमारी
मातृभूमि स्वतंत्र होगी। यही पवित्र संकल्प हमारे आम आदमी पार्टी का है। हम आम आदमी पार्टी है
आम आदमी की तरह देश की सेवा करें। इस आयोजन में सर्वश्री जवाहर लाल मिश्र , हरी प्रसाद गोप,
जटा शंकर तिवारी, शशि रंजन, शाहनवाज, संदीप कुमार, आमोद कुमार मिश्र, जीतेन्द्र नाथ शर्मा,
अमरेन्द्र दत्तात्रेय, ई0अंजनी कुमार शर्मा, पवन सिंह सहित अनेक गण्य मान्य नागरिक , छात्र छात्राएं
एवं बच्चे सम्मिलित हुए।
ई0अंजनी कुमार शर्मा (वेबसाइट मेनेजर ),आम आदमी पार्टी भागलपुर
ईमेल -aappartybhagalpur@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें