सोमवार, 16 सितंबर 2013

प्रेस रिपोर्ट 
आम आदमी पार्टी भागलपुर से निष्कासित बिछुब्ध गुट में हतासा, स्वार्थ , अनुशासनहीनता , मनमानेपन का बोध होता है। यदा कदा मीडिया में गलत समाचार छपवाने की ललक रहती है।  और मीडिया  वाले भी विक्री बढाने के लिए समाचार छाप देते है। न तो अब इनलोगों का आम आदमी पार्टी के वेबसाइट में कोई रिकॉर्ड है न कोई इनको दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए बुलाया है।  लेकिन अपने मुह मिया मिठू वाली बात को चरितार्थ करते है। असल में ये लोग दिल्ली जाने की बात जो करते है वह यह है की आम आदमी पार्टी को चुनाव में ये लोग हराना चाहते है क्योंकि इनमे से अधिकांश भाजपा और आर एस एस का मुखोटा है। 
ई o अंजनी कुमार शर्मा वेबसाइट मैनेजर आप भागलपुर     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें