गुरुवार, 22 अगस्त 2013

badh--------

भागलपुर-सुल्तानगंज पथ NH 80 के दोनों ओर समुद्र ऐसा दृश्य हो गया है। सड़क से मात्र कुछ  इंच निचे पानी का स्तर है , और जल के बढने से कब सड़क पर पानी बहने लगेगा कहना मुश्किल है ? प्रशासन रोज फोटो ही खीच रहा है शायद उनको और जल बदने का इंतजार है तभी राहत  सामग्री पर ध्यान देंगे। आदमी के साथ माल-मवेशियों का बुरा हाल है। सड़क पर ही बाद पीड़ितों का जमावड़ा लगा हुआ है।  यातायात पूरी तरह से बाधित है।    

बुधवार, 21 अगस्त 2013

akshaya-------

अक्षया रेस्ट हाउस एवं विवाह भवन अजगैवीनाथ धाम, सुल्तानगंज , भागलपुर का प्रथम तल का बाथरूम का दृश्य। कल करीब 40 नेपाली शिव भक्तों ने इसमें विश्राम किया।  

rakhi-----

येन  बद्धो बली राजा, दानवेन्द्रो महाबलः, तेन त्वाम नु बध्नामि रक्षे माँ चल माँ चल। 

शनिवार, 10 अगस्त 2013

tringandha patrika----

पटना से निकलने वाली यह 'तृणगंधा' पत्रिका का अंक -13  अप्रैल -मई 2013 है, जो पटना से निकलती है l इसके संपादक देवकीनन्दन शुक्ल हैं l इस अंक में आलेख, ललित निबंध, संस्मरण, लघुकथा, दोहे आदि स्तरीय है जो पाठकों को बांधने में संक्षम है l संपादकीय में साहित्य में फैले भ्रष्टाचार पर करारा चोट किया गया है l प्रथम पृष्ट पर ही मेरी लघुकथा छापकर संपादक ने श्रेष्ठ पत्रिका होने का परिचय दिया है l  इसके अलावे पृष्ठ 10 पर आलेख 'निराला के काव्य में राष्ट्रीय उद्बोधन' पठनीय और ज्ञानबर्धक है। पृष्ठ 38 पर डॉ राजेंद्र पंजियार के दोहे भी अच्छे हैं। कवर पृष्ट के फोटो पर्यावरण को बढ़ावा देने वाले लगे। यह फोटो हाल ही संपादक के यूरोप भ्रमण के दौरान लिए गए हैं।