गुरुवार, 22 अगस्त 2013

badh--------

भागलपुर-सुल्तानगंज पथ NH 80 के दोनों ओर समुद्र ऐसा दृश्य हो गया है। सड़क से मात्र कुछ  इंच निचे पानी का स्तर है , और जल के बढने से कब सड़क पर पानी बहने लगेगा कहना मुश्किल है ? प्रशासन रोज फोटो ही खीच रहा है शायद उनको और जल बदने का इंतजार है तभी राहत  सामग्री पर ध्यान देंगे। आदमी के साथ माल-मवेशियों का बुरा हाल है। सड़क पर ही बाद पीड़ितों का जमावड़ा लगा हुआ है।  यातायात पूरी तरह से बाधित है।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें