भागलपुर की दामिनी
भागलपुर की दामिनी
हवस का शिकार होकर भी कुछ नहीं बोलती
मदद के लिए लोग आते हैं
लेकिन दामिनी
सिर्फ लोगों के कुर्ते और पायजामे को
ऊपर से निचे तक निहारती है
फिर शुन्य में खो जाती है
शायद दरिंदों ने
उसे अच्छी तरह से मैनेज कर लिया है
दिल्ली की अदालत ने
जो कुछ दरिंदों को फाँसी की सजा सुनाई है
उसी का खौफ यहाँ के दरिंदों में घर कर गया है
लेकिन दामिनी के पैरों में काफी सूजन है
हाथ भी फूला हुआ है
जगह जगह पट्टियाँ भी बँधी हुई है
आखिरकार यह सब अपने आप तो नहीं हो गया
हवस का शिकार
बनाकर इसको भी तो गाड़ी से ही फेंका गया
फिर भी दामिनी खामोश है
दरिंदों ने उसके मुंह में मानों अलीगदी ताला जड़ दिया हो
और चाभी भी कहीं छिपा दिया हो
सबको उसने असमंजस में डाल दिया है
दिल्ली की दामिनी
और भागलपुर की दामिनी में यही तो बड़ा फर्क है
ई 0 अंजनी कुमार शर्मा (अंगिका -हिंदी साहित्यकार ),
सियारामनगर,भीखनपुर ,भागलपुर -812001
जन्म तिथि -1 / 02 /1954
मो ० -7870825272