वेब पोर्टल मीडिया सरकार ने दिल्ली में आप को बदनाम करने कि साजिश रची है। क्योकि उन्होंने स्टंग आँपरेशन की गैर सम्पादित फुटेज देने से इंकार किया है। बिना देखे कोई कैसे किसी पर कार्यवाही कर सकता है ? हो सकता है मीडिया सरकार के खिलाफ आप अदालत का भी दरवाजा खटखटा सकता है। जहाँ तक चंदे की बात है कोंग्रेस और भाजपा को करोड़ों में चंदा आता है साथ ही भ्रष्टाचार करके इनलोगों ने देश का कितना पैसा गटर कर चूका है इसका पता नहीं? इसका सुध कोई लेने वाला नहीं है। लेकिन इस घटना ने विरोधियों के सुर बदल डाले है। जहाँ शीला दीक्षित कहती हैं कि कोंग्रेस को भाजपा से खतरा है न कि आप से। वही भाजपा के नलिन कोहली कहते है कि जो खुद शीशे के घर में रहते है वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। शायद उनको पता नहीं कि भाजपा और कोंग्रेस एक दूसरे पर पत्थर तो क्या बड़ा बड़ा बोल्डर फेंक रहे है चुनाव में। नई दिल्ली चुनाव में अरविन्द केजरीवाल सबसे भारी पड़ रहे है, क्योकि अरविन्द के अलावे किसी को मैग्सैसे पुरस्कार नहीं मिला है। भारी पड़ रहे है तो कुछ न कुछ साजिश होनी चाहिए। इसके लिए प्रलोभन देकर शरारती तत्वों को उकसाना भी जरुरी हो जाता है न । इस मामले में अन्ना का कार्यकलाप भी संदेह के घेरे में आ जाता है।
ईo अंजनी कुमार शर्मा, सियारामनगर, भीखनपुर,
भागलपुर-812001