शुक्रवार, 15 नवंबर 2013



रातो पहर जो किया करता है रमण मित्रो
वो तितलियों को सिखाता है व्याकरण मित्रो

अपने दिलों में सर्वप्रथम झांककर तो देखो
क्या यह नहीं लग रहा है अतिक्रमण मित्रो

आरोप गढ़ना सबों की अब बन गई आदत
कोई नहीं देखता अपना आचरण मित्रो

छोटे बड़ों का किया करते हैं अनादर अब
दिल को नहीं अब सुहाता तनिक यह क्षण मित्रो

अब अंजनी साफ उलट गई है दुनिया
क्या स्वच्छ अब हो सकेगा पर्यावरण मित्रो

अंजनी कुमार शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें