रेस में बहुत घोड़े होते है पर जीतता कोई एक है। डॉ योगेन्द्र को अंततः भागलपुर लोकसभा सीट से टिकट मिल गया अंतिम समय में। लोगों में काफी निराशा थी कि कहीं यह सीट खाली न चला जाय। नॉमिनेशन का अंतिम समय 4 अप्रैल है। योगेन्द्र एक ईमानदार व्यक्ति है , प्राध्यापक हैं और साहित्यकार भी है। राजनीति से जुड़े हुए है बहुत पहले से। अंगिका के लिए भी कुछ करने कि लालसा उनके मन में शुरू से है। उनको हार्दिक बधाई साथ ही भागलपुर कि जनता से आग्रह भी है कि वो एकजुट होकर वंशवाद , भ्रष्टाचार , आतंकवादी ,मँहगाई ,वेरोजगारी , साम्प्रदाइकता के खिलाफ देकर डॉ योगेन्द्र को विजयी बनावें। ई0 अंजनी कुमार शर्मा , वेबसाइट मेनेजर आप भागलपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें