शनिवार, 17 मई 2014

janadhar----------

अंगप्रदेश और कोसी क्षेत्र में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलना क्या साबित करता है ?गलत वादे और छलने वाली भाषा । याद करिये जब सुशील मोदी भागलपुर से खड़े हुए थे तो कहा था जीतने  के बाद भागलपुर को उपराजधानी बनाएंगे। लेकिन जीत कर गए और उपमुख्यमंत्री भी बन गए , उपराजधानी बनाने की बात तो उनके जेहन में एक बार भी नहीं आया। उसके बाद शाहनवाज हुसैन जी आये।  उनको वोट लेने के लिए  कहना पड़ा कि मैथिली को हमने ही अष्टम सूचि में करवाया , अंगिका को भी करवाएंगे। संसद में इसके लिए उन्होंने आवाज भी उठाया। लेकिन उनकी सरकार नहीं थी लेकिन वोट तो किसी बहाने लेना था न ? अब उनकी सरकार केंद्र में बहुमत के साथ आ गई।  अंगवाशी यही उम्मीद लगाकर बैठे है की इस बार अंगिका अष्टम सूची  में आ जायगी। तीसरी बात यह है की दस साल से शाहनवाज हुसैन भागलपुर से हवाई सेवा के लिए आवाज उठाते रहे है पर सफल नहीं हो सके। लेकिन इसके नाम पर कड़ोरों रूपये चहरदीवाली और ट्रैक के नाम पर खर्च हो चूका है।  अब इन वादों पर पहल होनी चाहिए केंद्र सरकार द्वारा तभी फिर बीजेपी का जनाधार इन क्षेत्रों में वापस आ सकती है। नहीं तो यही कहा जायगा चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें