शनिवार, 17 मई 2014

lahar----

मोदी की लहर इतनी थी की जिसने भी क्षेत्र का चेहरा कभी नहीं देखा वह जीत गया। आप ने हर जगह मेहनत किया पर कही नहीं जीता पर पंजाब ऐसे विकसित प्रदेशों में चार सीट मिल गया। लेकिन लहर तमिलनाडु , केरल, बंगाल , ओडिसा आदि में मोदी का लहर नहीं चला। अंग प्रदेश में कई जगहों में जैसे भागलपुर , सहरसा ,पूर्णिया , मधेपुरा , कटिहार ,अररिया , किशनगंज , बांका में मोदी जी ने चुनाव प्रचार जोरों से किया फिर भी बीजेपी को जीता नहीं सके। लेकिन यह समझ के परे है की कौन सी अदृष्य शक्ति बीजेपी को आश्वस्त बना दिया था मतगणना के पहले की भारी मतों से बीजेपी जीतेगी। यह मोदी लहर था या एंटी कांग्रेस लहर या अम्बानी -अडानी का खेल या ब्लैक मनी का खेल , या और कोई अजनवी खेल। कुछ तो है जरूर जो हमारे ऐसे इंसान के समझ के परे की बात है। खैर मोदी जी अब पीएम बनेगे इसके लिए मेरी ओर से हार्दिक बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें