बुधवार, 4 अक्टूबर 2017

जहाँ केरल में 99 %साक्षरता है वहाँ हत्या हो रही है। क्या 1%लोग ही हत्यारे हैं। या साक्षरता का यही मतलब है ?विनोबा भावे ने कहा था जहाँ ज्यादा एजुकेशन होगा वहाँ ज़्यादा करप्शन होगा। सरकार मौन है। कांग्रेस उदासीन है ,लेफ्ट की सरकार हत्या रोकने में नाकाम है। तो स्वाभाविक लोगों का झुकाव बीजेपी की ओर है। नब्ज पहचानने के थर्मामीटर का ही नाम तो अमित साह है। जिनका दौरा केरल में हुआ। तो गलत क्या हुआ ?   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें