समाजवादी महानायक राजनारायण का आज अक्षय नवमी पर जन्म दिन है l भारतीय राजनीति में कुछ ऐसे जननायक हुए हैं जिनके हिस्से में संघर्ष की धारावाहिता का सिलसिला रहा है l इन नेताओ ने भारतीय लोकतंत्र के आधार को मजबूत करने के लिए सत्ता से ज्यादा सत्याग्रह को महत्व दिया है l ऐसे थे वाराणसी के एक संपन्न परिवार में जन्मे स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता लोकबंधु राजनारायण जी का l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें