आम आदमी पार्टी कार्यालय गाज़ियाबाद में तोड़ फोड़ हुई जिसकी घोड़ निंदा कि गई बांका और भागलपुर में। खिसियाई बिल्ली खम्भा नोचे वाली कहावत है यह। क्योंकि लोग देख रहे है कि केजरीवाल 6 महीने में मुख्यमंत्री हो गए तो अगले 6 महीने में कहीं प्रधानमंत्री न हो जाये ? लेकिन छवि तोड़ने वाले पार्टियों कि घटती है न कि आप की। अभी तो आप की हवा धीमी धीमी चल रही है बिहार और यु पी में लेकिन आप का बबंडर 6 महीने के अंदर उठने लगेगी यहाँ भी इसमें कोई संदेह नहीं है। ई0 अंजनी कुमार शर्मा , वेबसाइट मेनेजर भागलपुर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें