आज दल्लू बाबू धर्मशाला, भागलपुर में आप का जोनल सम्मलेन हुआ। प्रभारी श्री सोमनाथ भारती पधारे थे। उनके साथ और भी आप के लोग बाहर से आये थे। भागलपुर के संयोजक श्री अजित कु० सिंह , बांका के संयोजक श्री अश्विनी पंडित , मुंगेर के संयोजक श्री दिनेश सिंह , आप के जोनल सचिव श्री बांके बिहारी के अलावे कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये, उपलब्धियों को गिनाया । श्री सोमनाथ जी ने आप का सिद्धांत और लोकसभा चुनाव के बारे में तथा उसकी रणनीति के बारे में विस्तार से बताया। आप का सही रूप लोगों के मानस पटल पर रखा। उसके बाबजूद जाते जाते कुछ लोगों ने वर्त्तमान कमिटी के बारे में शिकायत कि जिसके जबाब में उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान चलाने के लिए बैनर लगा सकते है पर बैनर में अपना फ़ोटो तथा संयोजक नहीं लिख सकते है। सदस्य तो मोबाइल और ऑन लाइन से भी बना सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि कम से कम १ लाख और बड़े जगहों के लिए कम से कम २ लाख सदस्य बनाना जरुरी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें