जल्द ही देश जीतेगा ,आम आदमी जीतेगा और प्रजातंत्र जीतेगा। बांका लोकसभा सीट से मै भी आवेदन कर रहा हूँ जिसके लिए इस ठण्ड में रोज भ्रमण कर रहा हूँ क्षेत्र का। अभी तक सुल्तानगंज ,अमरपुर, बांका, बौंसी , शम्भुगंज ,पुनसिया , अकबरनगर ,बिसनपुर , ढाकामोड़ , बाराहाट ,सहकुंड आदि जगहों का दौरा कर चुके है। जगह जगह इस पार्टी के प्रति लोगों में सहानभुति है और मदद करने कि मनसा प्रबल दिख रही है। ई० अंजनी कुमार शर्मा ,आप
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें