आज आप कि आम सभा गंगा के पार इस्माईल प्रखंड के नारायणपुर चंडी स्थान ,लक्ष्मीपुर में हुआ। आप के सिद्धांतों को आप कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक समझाया तड़पुरांत लोगों ने भी अपने विचारों के साथ अपनी समस्याओं को आप कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। सैदपुर गाँव से विक्रमशिला सेतु तक रिंग बांध बनने की योजना थी, पर सैदपुर से इस्माईलपुर तक करीब 5 किलोमीटर तक बांध बना वहाँ से विक्रमशिला पुल तक करीब 5 किलोमीटर तक बांध नहीं बना। जबकि 3 बार रिंग बांध के लिए भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ है। बांध नहीं बनने से करीब 50 गांव गंगा की बाढ़ में जलमग्न रहता है। भारी क्षति होती है जानमाल की। अगर इसकी सूचना हमारे सी एम बिहार को ऊपर से पत्र या नेट के माध्यम से भेजी जाय तो इसकी छानबीन हो सकती है और रिंग बांध बनवाने के लिए भी पहल हो सकती है। यह कदम आप के लिए भी सकारात्मक पहल होगी। ई 0 अंजनी कुमार शर्मा, आप भागलपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें