आम आदमी पार्टी का स्पष्ट मत है कि जोड़ तोड़ नहीं किया जायगा सत्ता हथियाने के लिए दिल्ली में।बाबा रामदेव कितने पक्षधर हैं आप के सभी को पता है? शायद वे आप को दुधमुहाँ बच्चा समझ कर कह रहे है कि दिल्ली में आप सरकार बनाने से हिचक रही है। आलोचना करते हुए कहते है कि अरविन्द केजरीवाल संवैधानिक दायित्व से भाग रहे है।भला बाबा रामदेव को इतनी फुलाने की क्या आवश्यकता और हड़बड़ी है? शायद जिस पार्टी के वे समर्थक बने हुए है उनके भविष्य का आभाष उनको आगामी लोकसभा चुनाव २०१४ में लग गया है। विदेशी काले धन की बात तो करते है लेकिन देशी काले धन की बात कभी नहीं करते। ई0 अंजनी कुमार शर्मा , आप भागलपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें