रविवार, 15 दिसंबर 2013

patra-----------

एन एच -80 की  हालत देखनी हो तो सुल्तानगंज के प्रखंड कार्यालय से महज 100 मीटर पश्चिम जाकर देखिये। ऐसा बीभत्स लगता है की मत पूछिए? जबकि उस होकर कौन बड़े से बड़े से पदाघिकारी नहीं गुजरते है? रोज कुछ न कुछ घटनाएं होती ही रहती है।इसका यह हाल  करने वाला मठाधीस कौन है जानते हुए भी लोग चुप हैं। असल में उसी जगह रोड से दक्षिण जो मकान  है उसके घर का वर्षों  से ख़राब पाइप लाइन का कुछ महीने पहले पाइप जोड़ा गया पी एच डी के एक मिस्त्री द्वारा।  चूँकि लोहे का लाइफ चालीस -पचास वर्षों से ज्यादा नहीं है वह जंग लगा हुआ पाइप पूरा डैमेज हो गया। इसी का नतीजा हुआ की पानी के धार  ने पूरा रोड डैमेज कर दिया। दिखावटी में उसको ठीक करने वास्ते रोड के उत्तर बड़ा सा गढढा खोदकर मैन पाइप निकला गया एक सप्ताह पहले।  खोदने में यह भी डैमेज हो गया और इससे भी पानी लीक करने लगा। अब रोड पर जब ब्लाक से बोरिंग चलाया जाता है तो रोड पर पानी ही पानी बहता है। एक तो मकान मालिक ने पाइप  बदलने का काम नहीं किया और दूसरा प्रोब्लेम खड़ा कर दिया आम लोगों के लिए। अब तो अकबरनगर से एन एच 80 का कार्य चल रहा है इसको जल्द से जल्द ठीक नहीं कराया गया तो फिर रोड कैसे बनेगा और दुर्घटनाओं से निजात कैसे पाया जायगा? यह बात उस मिस्त्री से क्यों नहीं पूछा जाता है की पाइप जोड़ने के पहले पाइप बदलकर (नया पाइप ) काम क्यों नही किया ? साथ ही उस मकान मालिक से भी पूछा जाय की महीनों से कान में तेल देकर सोये क्यों हैं ?ई0 अंजनी कुमार शर्मा , आप , ब्लॉक रोड सुल्तानगंज।        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें