गुरुवार, 19 दिसंबर 2013

यह बात तो तय है की दिल्ली में जो लफरा लगा है सरकार बनाने का उसके लिए जिम्मेवार है भाजपा और अन्ना जी। चुनाव के वक्त अन्ना द्वारा केजरीवाल को किसी के वहकावे में पत्र लिखना और चुनाव में भाजपा द्वारा यह प्रचार करना की आप भोटकटवा है इसका तो पत्ता भी नहीं खुलेगा। नहीं तो आप पूर्ण बहुमत में आती और सरकार बनाती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें