बेनज़ीर भुट्टो और जरदारी का लाडला अब पाकिस्तान की सत्ता को हथियाने के लिए कश्मीर अलाप शुरू कर दिया है। क्योंकि उसके पास मुद्दा कुछ भी नहीं है। वह तो यह भी नहीं कह सकता है की सत्ता मिलते ही पाकिस्तान से आतंकवाद खत्म कर दिया जायगा। वह तो आतंकवाद से सांठ -गांठ कर जी रहा है। कश्मीर का मेनिया इस कदर वहां के नेताओ और लोगों में घर कर गया है कि जो भी नेता कश्मीर-कश्मीर करना शुरू कर देता है उसको लाभ मिलने लगता है। लेकिन विलावल भुट्टो इस मुद्दे को उठाकर क्या राष्ट्रपति बन जायगा और कश्मीर हथिया लेगा? असंभव, क्योंकि पाकिस्तान तो खुद अपने आंतरिक कलह में उलझा हुआ है। कश्मीर अलाप ने ही तो पाकिस्तान को गर्त में पहुंचा दिया है। शुरू से ही भारत से उलझकर वह विकाश से कोसों दूर चला गया है। अब भी उसको चेत जाना चाहिए और भारत से दोस्ताना संबंध बनाकर पाकिस्तान को सही दशा और दिशा प्रदान करने की चेष्टा करनी चाहिए।
ई0 अंजनी कुमार शर्मा, सियारामनगर, भीखनपुर, भागलपुर -812001
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें