कृष्णचंद्र बेरी सम्मान साहित्यकार अंजनी कुमार शर्मा को
तरुण सांस्कृतिक चेतना समिति, मऊ, शेरपुर, समस्तीपुर (बिहार) के ३० वें महाधिवेशन के अवसर पर एस वर्ष का प्रतिष्ठित कृष्णचंद्र बेरी सम्मान -२०११ भागलपुर के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री अंजनी कुमार शर्मा को दिया गया l श्री शर्मा को यह सम्मान उनके आंचलिक उपन्यास पर दिया गया l
विदित हो कि रास्ट्रीय स्तर पर चर्चित तरुण सांस्कृतिक चेतना समिति मऊ -शेरपुर विगत कई वर्षों से हिंदी साहित्याकाश के शलाका पुरुष कृष्णचंद्र बेरी कि स्मिरिती में प्रतिवर्ष एक साहित्यकार को 'कृष्णचंद्र बेरी सम्मान ' से सम्मानित करती आ रही है l
श्री शर्मा का इस प्रतिष्ठित सम्मान पर कब्ज़ा से इनके शुभचिंतकों में खुशी कि लहर है l तरुण सांस्कृतिक चेतना समिति परिवार एवं हिंदी प्रचारक पत्रिका परिवार कि ओर से श्री शर्मा के उज्जवल भविष्य कि कामना l
हिंदी प्रचारक पत्रिका, संपादक /विजय प्रकाश बेरी
पिशाचमोचन, वाराणसी -२२१०१०, के पृष्ठ संख्या -५ में प्रकाशित l
तरुण सांस्कृतिक चेतना समिति, मऊ, शेरपुर, समस्तीपुर (बिहार) के ३० वें महाधिवेशन के अवसर पर एस वर्ष का प्रतिष्ठित कृष्णचंद्र बेरी सम्मान -२०११ भागलपुर के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री अंजनी कुमार शर्मा को दिया गया l श्री शर्मा को यह सम्मान उनके आंचलिक उपन्यास पर दिया गया l
विदित हो कि रास्ट्रीय स्तर पर चर्चित तरुण सांस्कृतिक चेतना समिति मऊ -शेरपुर विगत कई वर्षों से हिंदी साहित्याकाश के शलाका पुरुष कृष्णचंद्र बेरी कि स्मिरिती में प्रतिवर्ष एक साहित्यकार को 'कृष्णचंद्र बेरी सम्मान ' से सम्मानित करती आ रही है l
श्री शर्मा का इस प्रतिष्ठित सम्मान पर कब्ज़ा से इनके शुभचिंतकों में खुशी कि लहर है l तरुण सांस्कृतिक चेतना समिति परिवार एवं हिंदी प्रचारक पत्रिका परिवार कि ओर से श्री शर्मा के उज्जवल भविष्य कि कामना l
हिंदी प्रचारक पत्रिका, संपादक /विजय प्रकाश बेरी
पिशाचमोचन, वाराणसी -२२१०१०, के पृष्ठ संख्या -५ में प्रकाशित l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें