आदमी
आदमी ! करोड़ों ,अरबों निगल जाता है
आदमी! आदमी निगल जाता है
आदमी! नदी, नाला , पोखर निगल जाता है
आदमी !हवा, धूप, मेघ निगल जाता है
आदमी के लिए हो गया है यह सब फूसफास
कुछ दिनों में लगता है
आदमी निगल जायगा धरती-आकाश
आदमी पी गया है ईमान
मिटा दिया है अपनी पहचान
आदमी! आदमी मगर तब कहलायेगा
जिस दिन निगल जायेगा बाढ़, सूखा और तूफान
अंजनी कुमार शर्मा
१)पुष्पक ,संपादक /डॉ.अहिल्या मिश्र , कादम्बिनी क्लब ,हैदराबाद , अंक -१९ में प्रकाशित,पेज -२८
२)मरू गुलशन ,संपादक /अनिल अनवर ,जोधपुर ,जु०-दिसम्बर ,२०११ में प्रकाशित ,पेज-५९
आदमी ! करोड़ों ,अरबों निगल जाता है
आदमी! आदमी निगल जाता है
आदमी! नदी, नाला , पोखर निगल जाता है
आदमी !हवा, धूप, मेघ निगल जाता है
आदमी के लिए हो गया है यह सब फूसफास
कुछ दिनों में लगता है
आदमी निगल जायगा धरती-आकाश
आदमी पी गया है ईमान
मिटा दिया है अपनी पहचान
आदमी! आदमी मगर तब कहलायेगा
जिस दिन निगल जायेगा बाढ़, सूखा और तूफान
अंजनी कुमार शर्मा
१)पुष्पक ,संपादक /डॉ.अहिल्या मिश्र , कादम्बिनी क्लब ,हैदराबाद , अंक -१९ में प्रकाशित,पेज -२८
२)मरू गुलशन ,संपादक /अनिल अनवर ,जोधपुर ,जु०-दिसम्बर ,२०११ में प्रकाशित ,पेज-५९
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें