चार महिलाएं 1)अनुराधा बाली 2)भवरी देवी 3)गीतिका शर्मा 4)नैना साहनी कांग्रेसी नेताओं के चक्कर में जान गंवाई , मधुमिता शुक्ला -बसपा नेता के चक्कर में तथा शहला मसूद भाजपा नेता के चक्कर में जान गंवाई l यानि पैसा और पॉवर कुछ भी कर सकता है देश में l खासकर नेताओं के लिए यह दायें -बाएं का खेल है l तभी तो भारत ऐसे देश का यह हाल है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें