शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

gazal paryavaran par

ग़ज़ल पर्यावरण दिवस  पर
पर्यावरण के साथ जहाँ जारी  मनमानी है
वहां प्रदुषण की बातें करना बेमानी है 
सिर्फ बहस पर बहस , बहस यह बात बतंगर है
ज्यों का त्यों ही पड़ा प्रदूषित वायु-पानी है
पर्यावरण की खातिर धरती दिवस मानते हैं 
कदम -कदम पर वृक्ष रोज देता कुर्वानी है
जनसँख्या पर रोक लगे तो रुके प्रदुषण भी 
कागज पर ही वृक्ष लगाना भी नादानी है
ठूंठ गाछ में कोंपल आया चिड़ियाँ चहक उठी
पीपल, बरगद ,गुलमोहर में चढ़ी जवानी है  
             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें