डॉ मनाज़िर आशिक हरगानवी ( प्रोफ़ेसर , उर्दू विभाग , भागलपुर विश्वविद्यालय ) को साहित्य अकादेमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है l अभी तक इन्होंने अंगिका , हिंदी , उर्दू और अंग्रेगी में सौ से ज्यादा पुस्तकें लिखी हैं l सहयोगी अंजनी कुमार शर्मा के अलावे अंगिका -हिंदी साहित्यकारों दिनेश तपन , राजकुमार , अमरेन्द्र , रंजन आदि ने उनको बधाई दी है l यह पुरस्कार उनको नवम्बर में एक समारोह में दिया जायगा l पुरस्कार में पचास हज़ार रुपये के अलावे शांल और ताम्रफलक भी दिया जायगा l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें