तीन कुण्डलिया अन्ना पर
1)अन्ना ने फिर देश में, भर दी है हुंकार l सहमी-सहमी लग रही , दिल्ली की सरकार ll
दिल्ली की सरकार, जिसमे है कई रंगा l व्यर्थ ही अन्ना से , ले रही है वह पंगा ll
खजाना खाली कर, कर रहे हैं ऐय्यासी l लूटतंत्र में सभी , त्रस्त हैं भारतवासी ll
2)अन्ना कैसे सहेंगे , कुकर्म को चुपचाप l बुढे भी बन जाते हैं, नेता सब भी बाप ll
नेता सब भी बाप , फरेबी करते बंदा l रौनक चेहरे का , कभी ना होता मंदा ll
नीचे से ऊपर तक , हैं तो सभी व्यभचारी l निभाते आपस में , मिलकर सभी भैय्यारी ll
3)आधा भारत देश में , छाई हाहाकार l रुला दी बिजली ने पर रोई ना सरकार ll
रोई न सरकार , अन्ना जी क्या करेंगे l जब मंत्री और भी ,प्रोमोट हो जायेंगे ll
लगते हैं सब यहाँ , एक तरह से भिखारी l लूट में करते हैं , सभी तो मारामारी ll
अभि0 अंजनी कुमार शर्मा
सियारामनगर, भीखनपुर ,
भागलपुर-812001(बिहार )
मो0-9835092904
1)अन्ना ने फिर देश में, भर दी है हुंकार l सहमी-सहमी लग रही , दिल्ली की सरकार ll
दिल्ली की सरकार, जिसमे है कई रंगा l व्यर्थ ही अन्ना से , ले रही है वह पंगा ll
खजाना खाली कर, कर रहे हैं ऐय्यासी l लूटतंत्र में सभी , त्रस्त हैं भारतवासी ll
2)अन्ना कैसे सहेंगे , कुकर्म को चुपचाप l बुढे भी बन जाते हैं, नेता सब भी बाप ll
नेता सब भी बाप , फरेबी करते बंदा l रौनक चेहरे का , कभी ना होता मंदा ll
नीचे से ऊपर तक , हैं तो सभी व्यभचारी l निभाते आपस में , मिलकर सभी भैय्यारी ll
3)आधा भारत देश में , छाई हाहाकार l रुला दी बिजली ने पर रोई ना सरकार ll
रोई न सरकार , अन्ना जी क्या करेंगे l जब मंत्री और भी ,प्रोमोट हो जायेंगे ll
लगते हैं सब यहाँ , एक तरह से भिखारी l लूट में करते हैं , सभी तो मारामारी ll
अभि0 अंजनी कुमार शर्मा
सियारामनगर, भीखनपुर ,
भागलपुर-812001(बिहार )
मो0-9835092904
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें