अहा जिंदगी का 17/12/17 का अंक मिला।अलवर्ट कामू और स्टीफन रिचर्ड कोवे के विचार प्रेरणादायक लगे। कलम के साथ तलवार के धनी रहीम के दोहे का जबाब नहीं। लुभावने फूल ईश्वर की अच्छाई की मुस्कान है। भोजपुरी फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर रंजू सिन्हा के बारे में ज्ञात हुआ। शिवपूजन सहाय की कहानी 'कुंजी'एक साफ आईने की तरह लगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें