पूरे शहर ने स्वस्ति को दिया आशीर्वाद
छोटे मियां कॉमेडी शो में ग्रांड फिनाले का ख़िताब जितने के बाद सोमवार को स्वस्ति नित्या की शोभायात्रा निकाली गई l सजे हुए खुली जीप वह अपनी सहेलियों के साथ खड़ी थी , इसके पीछे 100 से अधिक गाड़ियाँ और बाइक गाजे बाजे के साथ चल रही थी l आशीर्वचन में लोगों ने कहा की भागलपुर की अम्मा आगे बढ़ो और शहर का नाम रोशन करो l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें