सुल्तानगंज (अजगैविधाम), भागलपुर में ब्लाक रोड, वार्ड-9 में आम आदमी पार्टी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए डॉ योगेन्द्र( क्षेत्रीय सदस्य)l साथ में खड़े हुए वेबसाइट मेनेजर एवं सुल्तानगंज -शाहकुंड प्रभारी ई० अंजनी कुमार शर्मा, सचिव शांति रमण, कोषाध्यक्ष दाउद अली l इसके अलावे करीब दस लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l पुरे बाज़ार में घूमकर सदस्यों ने भ्रष्टाचार एवं अन्य मुद्दों से सम्बंधित परचा दुकानदारों के बीच बितरित किया l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें