3 जून को आम आदमी पार्टी की कार्य समिति का बैठक प्रभारी संजोयक कंचन कुमारी की अध्यक्षता में हुई जिसमे कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए l
1) सर्वेसम्मती से सुनील कु0 पासवान, भारत कु0 सिंह, बीबी मुमताज,अनुज कु0 सिंह,अंशदेव निराला ,अर्जुन शर्मा ,ललित टेकरीवाल ,तनवीर हसन ,प्रदीप कु 0 मंडल ,बाबु लाल पासवान और अशोक कु 0 शर्मा को कार्यसमिति का सदस्य मनोनित किया गया l
2) 15 जून तक आप के जिला परिषद् का गठन किया जायेगा जिसमे विभिन्न प्रखंडों और वार्डों के 125 सदस्य होंगे l
3) 'जनता की शिकायत मुख्यमंत्री के नाम ' कार्यक्रम के तहत जन अभियान चलाया जायेगा l
4) 9 जून को वार्ड 33(बरह्पुरा ) में आप कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा l
5)15 जून को जिलाधिकारी के समक्ष पार्टी धरना देगी जिसमे प्रशासनिक बिफलता को उजागर किया जायेगा l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें