शुक्रवार, 7 जून 2013

khas baten -----------

1 )जल्दी सोने वाला और जल्दी उठने मनुष्य आरोग्यवान , भाग्यवान और ज्ञानवान होता है  --फ्रेंकलिन 2 )जितना ज्यादा हम अध्धयन करते हैं उतना ही ज्यादा हम को अपने अज्ञान का आभास होता जाता है --शेली 3 )योग्यता से व्यतीत हुए जीवन को हमें वर्ष के नहीं बल्कि कर्म के अच्छे पैमाने से नापना चाहिए --शेरिडन 4 )मनुष्य को जिम्मेदारी के पद पर नियुक्त कर दो वह परिस्थिति के अनुसार उन्नति करेगा --सूक्ति 5 )अनुभव एक रत्न है और इसे ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि प्रायः यह अधिक मूल्य में ख़रीदा जाता है --शेक्सपियर 6 )जिज्ञासा तीब्र बुद्धि का एक स्थायी और निश्चित गुण  है--सेमुअल जान्सन 7 )वीर होने के लिए मनुष्य को अपने कर्त्तव्य से अधिक काम करना होता है --रेनाल्ड्स   




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें