आज आकाशवाणी भागलपुर में काब्य गोष्ठी का रिकॉर्डिंग किया गया। जिसमे सभी चारो साहित्यकारों ने धारदार गजलों का पाठ किया। मुंगेर से पधारे थे गज़लकार अनिरुद्ध सिन्हा, सुलतानगंज से पधारे थे गीतकार अंगिका-हिंदी के सुधीर कु० प्रोग्रामर और भागलपुर के थे अंगिका-हिंदी के साहित्यकार ई० अंजनी कु० शर्मा, गज़लकार पतझर खैरावादी। सफल संचालन का दायित्व निभाया शंकर कैमुरी ने। इसका प्रसारण 25/5/13 को संध्या 8 बजे से होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें