रविवार को आप की कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमे निर्णय लिया गया कि पेट्रोल पर सरकार द्वारा 1.76 रूपये सरचार्ज को वापस किया जाय। हरी चादर योजना, ए पी एल, बी पी एल, मनरेगा और वृद्धा पेंशन में अनियमितता को देखते हुए आप जून माह से आंदोलन करेगी। बैठक में प्रखंडों के सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रभारी भी नियुक्त किया गया। शाहकुंड व सुल्तानगंज के लिए ई० अंजनी कुमार शर्मा, गौराडीह, कहलगाँव, पीरपैती, सन्हौला के लिए गौतम कुमार, गोपालपुर,रंगरा, नवगछिया व इस्माइलपुर के लिए डॉ योगेन्द्र, खरीक, नारायणपुर , बिहपुर के लिए शांति रमण व निशांत, सबौर , नाथनगर व जगदीशपुर के लिए अर्जुन शर्मा,भागलपुर नगर के लिए अजीत कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के लिए ललित टेकरीवाल, भरत कुमार सिंह व गौतम को प्रभारी बनाया गया है। ई०अंजनी कुमार शर्मा (वेबसाइट मेनेजर, आप भागलपुर )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें