शुक्रवार, 28 जून 2013

akka mahadevi---------

एक महान महिला संत, महादेवी अक्का का जन्म 12 वीं शताब्दीमें दक्षिण के कर्णाटक राज्य में उदुतदी नामक स्थान पर हुआ। वो एक महान शिवभक्ता थी। 10 वर्ष की आयु में ही उन्हें शिवमंत्र में दीक्षा प्राप्त हुई। उसने अपने सलोने प्रभु का सजीव चित्रण अनेकों कविताओं में किया है। उनका कहना था कि वो सिर्फ नाम मात्र को एक स्त्री है किन्तु उनका देह -मन -आत्मा सब शिव का है। 
कहते है कि स्थानीय जैन रजा कौशिक , महादेवी अक्का के अप्रतिम सौन्दर्य पर मुग्ध हो गया था। परिवार के लोग शादी के लिए सहमत हो गए , क्योंकि राजा के कोप का भाजन परिवार वाले नहीं बनना चाहते थे। लेकिन शादी के बाद भी महादेवी अक्का अपने प्रभु की भक्ति के रंग में रंगी हुई थी। राजा  की अभिलाषा कभी पूरी न हो सकी। वो ऐसे नास्तिक राजा की सेवा के लिए अपना जीवन अर्पण न कर सकी। महादेवी ने सांसारिक जीवन से संन्यास लेकर जन्म भूमि तथा ससुराल को छोड़कर साधू हो गई। कहा जाता है कि वो अपने लम्बे बालों से अपना तन ढंकती थी क्योंकि उनका मानना था कि परमात्म प्राप्ति की राह में वस्त्र व्यर्थ के अलंकार हैं। उनकी एक कविता कुछ यूँ है ---'तीर जो लगे तो इतना गहरा कि पाख भी दिखने न पाएं। प्रभु से लिपटो तो इतनी दृढ़ता से कि हड्डियाँ टूट कर चूर हो जाये। ऐसा जोड़ लगा लो प्रभु से कि जोड़ की भी सत्ता न रह पाए।'     

बुधवार, 26 जून 2013

Amma ke vichar--------

हम दूसरों को जो देते है वही हमें वापस मिलता है, प्रेम दें तो प्रेम मिलता है, द्वेष देते हैं तो द्वेष मिलता है। 'प्रेम' त्याग और सेवा के माध्यम से प्रकट होता है। हम जिस वस्तु को अपना मानते हैं, उसे दूसरों के हित में जब त्याग देते है, दूसरों को दान में दे देते हैं, तब प्रेम प्रकट होता है। प्रेम भावना से प्रेरित होकर जब हम दूसरों के हित में कर्म करते है तब हमें उन सत्कर्मों के फल भी अवश्य प्राप्त होते हैं। दूसरे  को देने के लिए जब हम एक फूल तोड़ते हैं, तो उस फूल की महक पहले हमें मिलती है। सत्कर्मों के फल सर्वप्रथम करता को प्राप्त होते हैं।    

सोमवार, 24 जून 2013

paryavaran kundaliya----------

देख रहे सब विश्व में, पर्यावरण का रंग।
अब तो समझो यही है,शंकर औ बजरंग।।
शंकर औ बजरंग, कितना ही कहर ढाया।
केदारघाटी में, सबको खूब रुलाया।।
छेड़छाड़कर धरा को, मुसीबतें ना बढाओ।
जिंदगी में अब तो, पर्यावरण अपनाओ।।
ई0 अंजनी कुमार शर्मा(पर्यावरणविद, अंगिका-हिंदी साहित्यकार, वेबसाइट मेनेजर आप भागलपुर)
(अहमदाबाद प्रवास के दौरान लिखी गई कुण्डलिया, 24/6 /13 को)   

शुक्रवार, 21 जून 2013

uttrakhand trasdi------

इतना बड़ा त्रासदी उत्तराखंड में देखने को मिला, यह सरकार की नाकामी और मौसम बिभाग की भारी  चूक की वजह से हुआ। अगर मौसम बिभाग को यह मालूम था की भारी  वारिस होने वाला है तो क्यों नहीं तीर्थयात्रियों को सतर्क किया गया? दूसरी बात यह है की हर जगह मिट्टी को पाटकर कंक्रीट से धरती के गर्भ में वर्षा के पानी को जाने से रोक दिया जाता है। साथ ही नदियों के रास्ते को संकीर्ण बना दिया जाता है, वह तो ओवरफ्लो होगा ही  और तांडव  नृत्य शंकर की ही तरह करेगा ही। जितना लोग विकास  की अंधी दौड़ में भागेगा उतना ही विनाश पीछे-पीछे चलेगा। आज केदारनाथ का अस्तित्व मिट गया, भविष्य में और भी शहरों का यही हाल होगा अगर हम नहीं चेते तो। ई0 अंजनी कुमार शर्मा(पर्यावरण विद, साहित्यकार, वेबसाइट मेनेजर आम आदमी पार्टी भागलपुर )

शनिवार, 8 जून 2013

JANNE YIGYA BATEN---------------

1 )जो विवेक से नियमों को तो सीख लेता है किन्तु जीवन में उन्हें उतारता नहीं, वह ऐसे आदमी की तरह है जिसने अपने खेतों में मेहनत की , मगर बीज नहीं बोया--सदी  2 )सहनशीलता होना अच्छी बात है , परन्तु अन्याय का विरोध करना उससे भी उत्तम है --जयशंकर प्रसाद 3 )वही सच्चा साहसी है जो कभी निराश नहीं होता --कन्फुशियस4 ) आलोचना को छोड़कर हर व्यवसाय सीखने में  मनुष्य को अपना समय लगाना चाहिए क्योंकि आलोचना तो सब बने बनाये ही हैं ---वायरन5 )हमें लोहे को अवश्य ही उस समय पीटना चाहिए जब कि वह गरम हो , किन्तु पालिश करना तो अवकाश के समय हो सकता है ---ड्राईडेन6 ) जो अपने पर अनुशासन नहीं रख सकता है , वह दूसरों पर अनुशासन कैसे रख सकता है --सूत्र कृतांग 7 ) जो मूर्ख प्रकाशमान दिन में कपूर का दीपक जलाता है , शीघ्र ही उसके दीपक में रात को भी तेल नहीं होगा --शेख सादी8 )संसार में आंसू की जो महिमा है वह आखों की भी शायद ही हो , आँख यदि जहर है तो आंसू अमृत , एक यदि रूप है तो दूसरा स्वरुप --रंजन सूरिदेव L     

शुक्रवार, 7 जून 2013

khas baten -----------

1 )जल्दी सोने वाला और जल्दी उठने मनुष्य आरोग्यवान , भाग्यवान और ज्ञानवान होता है  --फ्रेंकलिन 2 )जितना ज्यादा हम अध्धयन करते हैं उतना ही ज्यादा हम को अपने अज्ञान का आभास होता जाता है --शेली 3 )योग्यता से व्यतीत हुए जीवन को हमें वर्ष के नहीं बल्कि कर्म के अच्छे पैमाने से नापना चाहिए --शेरिडन 4 )मनुष्य को जिम्मेदारी के पद पर नियुक्त कर दो वह परिस्थिति के अनुसार उन्नति करेगा --सूक्ति 5 )अनुभव एक रत्न है और इसे ऐसा होना भी चाहिए क्योंकि प्रायः यह अधिक मूल्य में ख़रीदा जाता है --शेक्सपियर 6 )जिज्ञासा तीब्र बुद्धि का एक स्थायी और निश्चित गुण  है--सेमुअल जान्सन 7 )वीर होने के लिए मनुष्य को अपने कर्त्तव्य से अधिक काम करना होता है --रेनाल्ड्स   




बुधवार, 5 जून 2013

paryavaran dohe-----------


जैसे जैसे बढ रही, आबादी घनघोर l  
और सिमटकर रह गया, जंगल का सब छोर l l 1 
होती रहती गाछ पर, ठक ठक  कि आवाज l 
जिसे कोई साँप पर, झपट रहा हो बाज l l 2
बाढ़ और तूफान से, होते लोग तवाह l 
शासक सोते चैन से, होकर वेपरवाह l l 3
शनैःशनैः यह प्रकृति, बदल रही है चाल l 
झेल रहे हैं लोग सब, प्रलय सदृश भूचाल l l4 
मर जाये जब आदमी, करते सभी विलाप l 
मगर पेड़ को काटकर, क्यों खुश होते आप l l 5
ई0 अंजनी कुमार शर्मा(साहित्यकार एवं पर्यवारंविद)  


मंगलवार, 4 जून 2013

jardalu aam-------------

राष्ट्रपति के लिए पैक हुआ जर्दालू आम 
तिलकपुर यानि मेरे गाँव से चुनिंदा किस्म के जर्दालू आम बिहार सरकार  की ओर से महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी, प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एवं अन्य विशिष्ठ अतिथियों को भेजे जाने के लिए सोमवार को पैक किया गया l मंगलवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस से आम दिल्ली के लिए भेजा जायगा l तिलकपुर स्थित मधुवन नर्सरी के मालिक किसानश्री अशोक  कुमार चौधरी ने कहा कि 600 पैकेट में 30 क्विंटल आम की पैकिंग कराई गई l पहली बार वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अंग की सौगात के रूप में तिलकपुर का जर्दालू आम भेजा गया था l इस वर्ष छठी बार आम दिल्ली भेजा जा रहा है l 

भागलपुर समाचार ------

भागलपुर समाचार
1) भागलपुर के लिए ख़रीदे गए विमान ने अमेरिका से भरी उडान l
2)चारा घोटाला --सी बी आई की विशेष अदालत ने दस लोगों को दी सजा l
3) इमरजेंसी की सुविध नहीं , रेफर होते हैं मरीज l
4) अब गंगा ब्रिज के दोनों ओर होगा टोल टैक्स बैरियर l
5) शांति भंग करने वाले नहीं हो सकते साधु l
6) कैंप जेल के 94 वर्षीय बंदी की मौत l
7) सिगरेट नहीं देने पर दुकान जलाने  का प्रयास l 
8) दहेज़ के लिए विवाहिता को पीट कर मार  दल l
9) एकल निविदा से चंपा पुल का टेंडर रद्द l
10) भागलपुर का लाल विदेश में लहरा रहा है परचम l
11) आज से हटेंगे शहर से अवैध होर्डिंग l 

सोमवार, 3 जून 2013

aap ka baithak--------

3 जून को आम आदमी पार्टी की कार्य समिति का बैठक प्रभारी संजोयक कंचन कुमारी की अध्यक्षता में हुई जिसमे कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए l
1) सर्वेसम्मती से सुनील कु0 पासवान, भारत कु0 सिंह, बीबी मुमताज,अनुज कु0 सिंह,अंशदेव निराला ,अर्जुन शर्मा ,ललित टेकरीवाल ,तनवीर हसन ,प्रदीप कु 0 मंडल ,बाबु लाल पासवान और अशोक कु 0 शर्मा को कार्यसमिति का सदस्य मनोनित किया गया l 
2) 15 जून तक आप के जिला परिषद् का गठन किया जायेगा जिसमे विभिन्न प्रखंडों और वार्डों के 125 सदस्य होंगे l 
3) 'जनता की शिकायत  मुख्यमंत्री के नाम ' कार्यक्रम के तहत जन अभियान चलाया जायेगा l 
4) 9 जून को वार्ड 33(बरह्पुरा ) में आप कार्यालय का उद्घाटन किया जायेगा l 
5)15 जून को जिलाधिकारी के समक्ष पार्टी धरना देगी जिसमे प्रशासनिक बिफलता को उजागर किया जायेगा l       

रविवार, 2 जून 2013

aap karyalaya sultanganj-----------

सुल्तानगंज (अजगैविधाम), भागलपुर में ब्लाक रोड, वार्ड-9 में  आम आदमी पार्टी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए डॉ योगेन्द्र( क्षेत्रीय सदस्य)l  साथ में खड़े हुए वेबसाइट मेनेजर एवं सुल्तानगंज -शाहकुंड प्रभारी ई० अंजनी कुमार शर्मा, सचिव शांति रमण, कोषाध्यक्ष दाउद अली l इसके अलावे करीब दस लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l पुरे बाज़ार में घूमकर सदस्यों ने भ्रष्टाचार एवं अन्य मुद्दों से सम्बंधित परचा दुकानदारों के बीच बितरित किया l