बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

jhadu yatra--------------------

15 फरवरी से झारु यात्रा पूरे देश में आप का शुरू हो रहा है। आज़ादी के बाद से भ्रष्ट नेताओं ने मिलकर इस कदर देश को लूटा है जिसका हिसाब नहीं है। जनता को वेवकूफ बनाया है और बना रही है। संविधान को ताक पर रखकर अपने स्वार्थ के लिए मनमुताविक कानून बनाया है। अगर एक ढेला भी कहीं फेका जाय तो वह भ्रष्टाचारियों के देह पर गिरता है। इसी व्यवस्था परिवर्तन के लिए तो केजरीवाल जी लड़ रहे है लेकिन इनके खिलाफ ही सभी पार्टियां लामबंध हो गई है। क्योंकि बड़ी पार्टियां वही घिसी पिटी राजनीति में विश्वास करती है। झाड़ू हर घर कि निशानी है, हर घर में सवेरे-सवेरे चलती है लेकिन असली झाड़ू यात्रा तो 15 से पुरे देश में चलेगी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ। इसके लिए ही आज बैठक हो रही है आमंत्रण होटल भागलपुर में। क्या निर्णय होता है बाद में पता चलेगा लेकिन यह यात्रा पंचायत स्तर से शुरू होनी चाहिए और जमकर होनी चाहिए। ई0 अंजनी कुमार शर्मा ,आप भागलपुर।     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें