चोर चोर मौसेरा भाई
सबको लत है खाने की मलाई
भ्रष्टाचार के गोद में बैठकर करते हैं जनता की भलाई
इसी सिद्धांत को मानते है दोनों भाजपा और कोंग्रेस आई
कैसे बनते हैं वेवकूफ इनके कारण देश में ईमानदार
दोनों पार्टियों ने मिलकर खा गई दिल्ली सरकार
सौतन की तरह करते हैं व्यवहार
स्वार्थ सिद्धि में हो गई दिल्ली की जनता लाचार
केजरीवाल के आने से इनको दिखाई पड़ने लगा जेल
अब पता चला दोनों में कितना था मेल
साठ वर्षों से चल रहा था आँख मिचौनी का खेल
अब तो देख लिया सबने बेईमानों की बेईमानी
जिनका तोंद बड़ा दिए हैं मुकेश अंबानी
अगले चुनाव में अब होना ही है इनको पानी पानी
ई0 अंजनी कुमार शर्मा ,आप
सियारामनगर ,भीखनपुर ,भागलपुर -812001
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें