शनिवार, 1 फ़रवरी 2014

saraswati-----------------

विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती के आह्वान का पर्व कल 4 /2 /14 को है। आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती देश के पुनर्निर्माण की है, देश में व्याप्त जड़ता को तोड़ने की है ,नए भारत के निर्माण में ज्ञान कि भूमिका का सवाल है। मुक्त ज्ञान से ही बनेगा नया भारत। जरा इन पर विचार करें। 1 )हर लब आज़ाद हो। 2 )हर हाथ में कम हो। 3 )स्त्री की सुरक्षा व गरिमा की गारंटी। 4 )भ्रष्टाचार मुक्त भारत। 5 )आखिरी आदमी का ख्याल।  ई०  अंजनी कुमार शर्मा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें