रविवार, 4 मार्च 2018

bihar spun silk mill...

आज विधानसभा में भागलपुर के विधायक माननीय अजीत शर्मा ने भागलपुर स्थित मृत कारखाना बिहार स्पन सिल्क मिल का मुद्दा उठाया लेकिन सरकार टालमटोल करने की कोशिश की। इसको चालू करने या लीज पर देने की बात दोहराती रही। लेकिन कर्मचारियों का 15 साल(1993 से )के वकाये वेतन पर मौन साध लेती है। जबकि वेतन के आभाव में कितने कर्मचारी स्वर्ग सिधार गए। इस बीच घोटाले में करोड़ों रुपये का चपत लग गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें