मंगलवार, 20 मार्च 2018

kavi sammelan-20/3/18....

अजगैवीनाथ साहित्य मंच व अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच की ओर से मंदिर परिसर में कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया। मंच पर बैठे उद्घाटनकर्त्ता दाएं से श्री ब्रहदेव मंडल,सुरेश साथी,अजगैवीनाथ के महंत प्रेमानंद गिरी,जलील उस्मानी,हीरा प्रसाद हरेन्द्र,अंजनी कुमार शर्मा। अध्यक्षता जलील उस्मानी तथा संचालन प्रोग्रामर जी और भवानन्द ने संयुक्त रूप से किया। कविता पढ़ने वालों में और थे सर्वश्री श्यामसुंदर आर्य,मनीष कुमार गुंज,संजीत,साथी इंद्रदेव,मस्ताना,भानू भ्रमर,दिलीप,कृष्ण मोहन शर्मा,अलबेला,प्राण मोहन प्रीतम।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें