यह 400 पृष्ठों का 'अंगमंजरी' उपन्यास डॉ प्रभा कुमारी का है l अंग मंजरी उपन्यास उस कथा को बांचता है जिस समय जंबूद्वीप के सोलह महाजनपदों में से एक महत्वपूर्ण एवं शक्तिशाली अंग महाजनपद रहा है, जिसकी राजधानी चम्पानगर थी l इस महानगर की मुख्य गणिका अंगमंजरी है ,जो समय समय पर सम्राट ब्रह्मदत्त को शासन के सम्बन्ध में , वित्तीय अनियमितताओं को संतुलन में लाने के सम्बन्ध में अपना महत्वपूर्ण विचार देती रही है l ऐसे तो डॉ प्रभा व्याख्याता हैं लेकिन साहित्य से काफी लगाव रखती है l देश विदेश में ढेरों सम्मान ले चुकी हैं l नेपाल, मंरिशस, इंग्लैंड, मलेशिया, सिंगापुर. थाईलैंड, पेरिस, कनाडा आदि देशों की साहित्यिक यात्रायें कर चूकी हैं l अभी अभी उनका एक और उपन्यास गुलगुलिया भी आई है l
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2012
सोमवार, 29 अक्टूबर 2012
aaj 12 mantriyon ka shapath----------
आज 12 मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ l जिसमे हरीश रावत, तारिक अनवर, निनाँन्ग ईरींग, दीपा दास मुंशी, बलराम नाइक, लाल चन्द कटारिया ने हिंदी में शपथ लिया बांकी 50% से ऊपर मंत्रियों ने अंग्रेगी में शपथ लिया l आज भी अंग्रेगी का भूत सबके सर पर बढ़चढ़कर बोल रहा है l जो देश के कर्णधार हैं उनको राष्ट्रभाषा और देश से कितना लगाव है इसी से पता चलता है l
रविवार, 28 अक्टूबर 2012
शनिवार, 27 अक्टूबर 2012
mantrimandal ka pherbadal--------
मंत्रिमंडल का फेरबदल उसी प्रकार लगता है जैसे किसी गाँव या देहात में भोज होता है, उसमे पहली पंगत में लोग खा लेते है फिर दूसरी पंगत में लोग बैठते है खाने के लिए l कोई- कोई भौजखोका होते है वे हर पंगत में खाते है और लोटा भरकर ले भी जाते है l
गुरुवार, 25 अक्टूबर 2012
aaj ka ravan------
भाजपा कला संस्कृति मंच ने गुरुवार को पटना के विधायक आवास चौराहे पर 'आज के रावण ' का पुतला फूंका l पुतले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, सलमान खुर्शीद, दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित, कृषि मंत्री शरद पवार, ए राजा व सुरेश कलमाड़ी का रूप दिया गया था l मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार की वजह से देश में महंगाई व भ्रष्टाचार के कारण लोंगो का जीना दूभर हो गया है l इस निक्कमी सरकार को रहने का कोई अधिकार नहीं है l
बुधवार, 24 अक्टूबर 2012
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2012
adam ki jayanti 23/10/12 par----------
जयंती पर विशेष l स्वप्न व आक्रोश से लबरेज कविताओं का कवि 'अदम ' l हिंदी साहित्य में अदम गोंडवी एक ऐसे अख्खर की आवाज, जिसने आशिक माशूक के मिजाज वाली ग़ज़ल को आमजन की पीड़ा, स्वप्न और आक्रोश की आवाज बनाया l आज के हालात पर अदम का अंदाज कुछ ऐसा है - काजू भुने प्लेट में, व्हिस्की गिलास में / उतरा है रामराज विधायक निवास में / पक्के समाजवादी हैं, तस्कर हों या डकैत / इतना असर है खादी के उजले लिबास में l ------ जन्म -23 अक्तूबर 1947
रविवार, 21 अक्टूबर 2012
शनिवार, 20 अक्टूबर 2012
Dr shrikrishna singh----------
डॉ0 श्रीकृष्ण सिंह की 21 अक्तूबर ,2012 को 125वीं जयंती पर
म़ाउर के वकील से आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीबाबू आजादी के सिपाही, किसानों के मसीहा, आम लोगों के हितैषी, परिपक्व राजनेता और आधुनिक बिहार के निर्माता थे l वे संसदीय लोकतंत्र के शिल्पी,सामाजिक न्याय के कर्णधार थे l श्रीबाबू का शासन सबसे अच्छा था जिन्होंने मंत्रियों का वेतन पाँच सौ कर दिया था l 21 अक्तूवर,1887 को जिनका जन्म हुआ था ननिहाल (नवादा जिले के खानवा गाँव ) में,जो 1946 से 1961 तक लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे l उनका निधन 31 जन0 1961 को हुआ l उनका मानना था जब तक करोड़ों के हृदय एक नहीं होते , इतिहास नहीं बनता l समाज में क्रांति भूख और प्यास से होती है , मगर उससे भी बड़ी क्रांति तब होती है , जब आदमी में अमन का भरोसा कम हो जाता है l ये भूमिहार जाति से आते थे जिन्होंने हर कौम के उत्थान के लिए काम किये l आज उनके पद्चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है, तभी समाज का उत्थान संभव है l
शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012
meri matribhasha me------------
हिंदी हिंदुस्तान की भाषा है
मेरी मातृभाषा में कितनी ही खामी क्यों न हो, मै इससे इस तरह चिपटा रहूँगा जिस तरह कोई बच्चा अपनी मां की छाती से l यही मुझे जीवनदायी दूध दे सकती है l यदि अंग्रेजी इस तरह को हड़पना चाहती है , जिसकी वह हक़दार नहीं है तो मैं उससे सख्त नफरत करूँगा l वह कुछ लोगों के सीखने का विषय हो सकती है पर लाखों करोड़ों की भाषा नहीं l
महात्मा गाँधी
dak vibhag hadtal-----------
डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए l इससे ग्रामीण ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के डाकघर का काम भी प्रभावित रहा l भागलपुर प्रमंडल के 478 शाखा डाकघर पूर्णतः बंद रहे , जिससे आम जनों को भारी दिक्कतें हुई l सम्मानजनक समझौता होने तक यह हड़ताल जारी रहेगा , ऐसी बातें धरना पर बैठे प्रमंडलसचिव श्री सुभास साहू ने दी l ग्रामीण डाक सेवकों की मुख्य मांगें इस प्रकार है -1) ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित किया जाय 2) ग्रामीण डाक सेवकों को बोनस की सीमा पूर्व की तरह 3500 बहाल की जाय 3) अनुकम्पा नियुक्ति का हक़ सभी ग्रामीण डाक सेवकों को दिया जाय 4) ग्रामीण डाक सेवकों को कैश एलान्स, पे प्रोटेक्शन, कैश कनवेंस दिया जाय आदि है l
गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012
बुधवार, 17 अक्टूबर 2012
मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012
सोमवार, 15 अक्टूबर 2012
रविवार, 14 अक्टूबर 2012
मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012
सोमवार, 8 अक्टूबर 2012
रविवार, 7 अक्टूबर 2012
सदस्यता लें
संदेश (Atom)