आज 12 मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ l जिसमे हरीश रावत, तारिक अनवर, निनाँन्ग ईरींग, दीपा दास मुंशी, बलराम नाइक, लाल चन्द कटारिया ने हिंदी में शपथ लिया बांकी 50% से ऊपर मंत्रियों ने अंग्रेगी में शपथ लिया l आज भी अंग्रेगी का भूत सबके सर पर बढ़चढ़कर बोल रहा है l जो देश के कर्णधार हैं उनको राष्ट्रभाषा और देश से कितना लगाव है इसी से पता चलता है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें