डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए l इससे ग्रामीण ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के डाकघर का काम भी प्रभावित रहा l भागलपुर प्रमंडल के 478 शाखा डाकघर पूर्णतः बंद रहे , जिससे आम जनों को भारी दिक्कतें हुई l सम्मानजनक समझौता होने तक यह हड़ताल जारी रहेगा , ऐसी बातें धरना पर बैठे प्रमंडलसचिव श्री सुभास साहू ने दी l ग्रामीण डाक सेवकों की मुख्य मांगें इस प्रकार है -1) ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित किया जाय 2) ग्रामीण डाक सेवकों को बोनस की सीमा पूर्व की तरह 3500 बहाल की जाय 3) अनुकम्पा नियुक्ति का हक़ सभी ग्रामीण डाक सेवकों को दिया जाय 4) ग्रामीण डाक सेवकों को कैश एलान्स, पे प्रोटेक्शन, कैश कनवेंस दिया जाय आदि है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें