मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

adam ki jayanti 23/10/12 par----------

जयंती पर विशेष l स्वप्न व आक्रोश से लबरेज कविताओं का कवि  'अदम ' l हिंदी साहित्य में अदम गोंडवी एक ऐसे अख्खर की  आवाज, जिसने आशिक माशूक के मिजाज वाली ग़ज़ल को आमजन की पीड़ा, स्वप्न और आक्रोश की आवाज बनाया l आज के हालात पर अदम का अंदाज कुछ ऐसा है - काजू भुने प्लेट में, व्हिस्की गिलास में / उतरा है रामराज विधायक निवास में / पक्के समाजवादी हैं, तस्कर हों या डकैत / इतना असर है खादी के उजले लिबास में l ------ जन्म -23 अक्तूबर 1947    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें