गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

parihas kahani -----------

परिहास( कहानी ) 


सियारामनगर, भागलपुर में अंजनी  कुमार शर्मा की कहानी 'परिहास ' का पाठ  किया गया। इसपर बोलते हुए व्यंगकार विजेता जी ने कहा , ' यह कहानी बिलकुल नई विधा की कहानी है। आपसी प्रसंग को जिस प्रकार से अंजनी जी ने चित्रण किया है वह काबिलेतारीफ है। ऐसी कहानियों का बहुत ही महत्व है समाज में।' गज़लकार अंजनी कुमार सुमन ने कहा, ' इस कहानी में एक फ्लो है, पाठक को बांधने की शक्ति है। सुनने में कहीं भी बोरियत का अहसास नहीं हुआ। कुछ नए शब्दों का प्रयोग इस  कहानी को एक दिशा प्रदान करती  है। चित्रशाला के निदेशक रंजन जी तो पहले ही कहते आये है कि अंजनी कुमार शर्मा की कहानियों में व्यंग तो रहता ही है चुटीली भी होती है। परिहास कहानी में भी यही मिलता है। इस कहानी के लिए ई० अंजनी कुमार शर्मा को बहुत बधाई।'
अंजनी कुमार शर्मा (अंगिका-हिंदी साहित्यकार)   

goshthi------------

अंजनी कुमार शर्मा के आवास सियाराम्नगर में एक काब्य गोष्ठी हास्य एवं व्यंगकार विजेता मुदगलपुरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुंगेर से पधारे युवा गज़लकार अंजनी कुमार सुमन ने अपनी धारदार गजलों से गोष्ठी में चार चाँद ल दिया। इनकी पंक्तियाँ थी ' मोहब्बत तुम नहीं करते मोहब्बत हम नहीं करते, ये मीठा रोग न लेते तो इतना गम नहीं करते।' विजेता जी ने करारे व्यंग वाण से आज की व्यवस्था पर करार चोट किया। अंजनी कुमार शर्मा ने भी काव्य पथ कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। गोष्ठी में सुधांशु शर्मा, किरण सिन्हा , आदि मौजूद थे । 
ई ० अंजनी कुमार शर्मा   

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013

maghipurnima----------

माघी पूर्णिमा के दिन सुल्तानगंज(भागलपुर) में लाखों लोगों ने गंगा स्नान किया। यही से लाखों-लाख लोग कांवर लेकर पैदल बाबा धाम जाते है श्रावण माह में। यही के जहान्वी ऋषि थे जिन्होंने गंगा को पी लिया था जब राजा  भागीरथ ने स्वर्ग से धरती पर गंगा को ला  रहे थे। फोटो में अजगैवीधाम का कुछ हिस्सा दिखाई देते हुए। 
अखिल भारतीय  किसान सभा की एक बैठक हुई भागलपुर में  जिसमे बिहार राज्य किसान सभा के नेता कामरेड निरंजन चौधरी, कामरेड  विजय साहू , कामरेड अभिमन्यु मंडल, कामरेड सुदामा सिंह, आम आदमी पार्टी के किसान नेता ई० अंजनी कुमार शर्मा के अलावे तमाम किसान मौजूद थे। किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए लोगों ने कहा की देश में अभी किसान बदहाली की जिन्दगी जी रहे  है। सरकार रेल बजट, आम बजट तो हर साल पेश करती है लेकिन किसानों को इससे कोई फायदा नहीं हो रही है।हर प्रांत में रोज किसान आत्महत्या कर रहे है। आम बजट में ही किसानों का बजट शामिल कर दिया गया है  जबकि देश में अस्सी प्रतिशत आबादी किसानों की है तो क्यों नहीं अलग से कृषि बजट  पेश हो? केंद्र एवं राज्य सरकार पर लोगों ने यह भी आरोप लगाया की सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए ही हर साल बजट पेश किया जाता है। बैठक की अध्यक्षता कामरेड  निरंजन चौधरी ने किया। ई० अंजनी कुमार शर्मा (आम आदमी पार्टी )     

शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

'नेहा शर्मा' भागलपुर , भीखनपुर की बेटी है जिसने कई हिंदी फिल्मों के अलावे तेलगु फिल्मों में अपनी पहचान बना ली है। भागलपुर से कई प्रतिभाओं ने जैसे क्रिकेट , सीरियल में भी अपनी प्रतिभाओं को उजागर किया है। कौन बनेगा करोड़ पति में भी यहाँ के कई प्रतिभाओं ने सोनी टीवी में अपनी पहचान बनाई है। इसी मिटटी से पल्लवित और पुष्वित हुए हिंदी के  दिनकर ,रेणु , नेपाली, बंगला के  वनफूल। सती प्रथा को ख़त्म करने वाले, विधवा विवाह के समर्थक, बल विवाह के विरोधी राजा  मोहन राय यही हुए, हिंदी के जन्मदाता सरहपाद, आज़ाद हिन्द फ़ौज को बनाने वाले आनंद मोहन सहाय, फिल्म अभिनेता अशोक कुमार, किशोर कुमार एवं पांडिचेरी  के संस्थापक अमुल्यो घोष का भी बचपन इसी धरती पर बीता।    

angrath----

अंगजनपद के प्रशिद्ध अंगिका के गीतकार सुधीर कुमार प्रोग्रामर की  अंगिका पुस्तक 'अंगरथ' का लोकार्पण करते हुए बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री नितीश कुमार।  पुस्तक का अवलोकन करते हुए प्रोग्रामर जी के साथ मुख्यमंत्री।    

बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

betuka bayan-----------


स्वामी अग्निवेश जी भगवा चोला पहनकर कभी-कभी ऐसा बयान  देते है कि पता चल जाता है किसी स्वार्थवश बोल रहे है या कहीं से कुछ उनके झोली में आया है। या नहीं तो यह साफ पता चल जाता है कि किसी ने ऐसा बयान  देने के लिए  उकसाया है। अगर यह सब भूल भी जाएँ तो यह कहने में लोगों को कतई शर्म नहीं आनी चाहिए कि स्वामी जी ऐसे ही टिटयाते रहते है बिना तुक का। स्वामी जी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है। किसी को भी यह पता नहीं चल सका पुरे देश में कि अप्रैल 2011 में जंतर मंतर पर अनशन के दौरान केजरीवाल, अन्ना  हजारे जी को मरवाना चाहते थे। आख़िरकार उनके माथे रूपी कंप्यूटर ने एक साल दस महीने में इस घटिया बात को खोज ही निकाला। स्वामी जी का काम है-1)भगवा चोले को अपमानित करना 2) देश में प्रदूषण फैलाना3) ताक में रहना। बस यही तो काम है स्वामी जी।
                                                                            ई0अंजनी  कुमार शर्मा
                                                                 

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

chhapte chhapte---

432 पृष्ठों की यह पत्रिका दीपावली विशेषांक 'छापते छापते ' है जो कलकत्ता से निकलती है। इसके संपादक श्री निवास शर्मा हैं। इसमें हर विधाओं में रचनाएँ छपा करती है। देश भर के साहित्यकारों की इसमें रचना छपती है। यह बहुत समृद्ध पत्रिका है और सभी रचनाकारों को मानदेय भी दिया जाता है। 390 पृष्ठ पर मेरी दो ग़ज़लें  छपी है।

angika patrika------

दोनों पत्रिका अंगिका की है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है अंग क्षेत्र के लिए। पहला 'अंगिका लोक ' जनवरी -जून, 2013 का है जिसके संपादक डॉ0 सकलदेव शर्मा हैं और यह लहेरियासराय से निकलती है। 68 पृष्ठों की इस पत्रिका में तरह तरह की सामिग्री हैं। पृष्ठ 47 पर मेरी 10 कुण्डलिया अंगिका में प्रकाशित की गई है। दूसरा पत्रिका 'अंगमाधुरी' का फ़रवरी  है  जिसके संपादक नरेश पाण्डेय चकोर हैं। इसमें पृष्ठ 4 पर मेरा लघुकथा(अंध विश्वास )छपा है।  

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013

200 पेजों का यह भागलपुर से निकलने वाली ऐतिहासिक पत्रिका ' किस्सा ' है जिसका अंक -1, जनवरी-मार्च 2013 हैं , इसके प्रधान संपादक  शिव कुमार शिव तथा संपादक प्रेम प्रभाकर है। क्लेवर इसका अच्छा है, प्रिंटिंग साफ-सुथरी है।